Транскрипция видео
मेरे घर मेरा घर तेरा घर तो कभी भी आगे सो सकता है।
रात भी मैं खाना खाया और शॉट्स पहने, टीशट पहना और सुमीद के घर सोने चला गया।
फ्लाट की बेल बजाये तो उसके छोटे भाई ने दरवाजा कोला।
उसने बोला भाईया सुमीद भाईया बाहर गये हैं पर उनोंने बोला था कि आप यहाँ पर सोने के लिए आएंगे आईए अंदर और मैं अंदर चला गया।
फिर मैं सोफे पर बैठा था तो उसका भाई मेरे बाज़े में आखे बैठ गया और यहां वहां की बात ही करने लगा।