Транскрипция видео
मेरा नाम रोश्नी है, मेरी उम्र अभी 20 साल है और मैं बि.ए. की पढ़ाई कर रही हूँ.
मेरे पापा एक आर्मी ओफिसर है और घर पर उनसे सब लोग बहुत डरते हैं.
मैं दिखने में काफ़े सुन्दर हूँ तो काफ़े लड़के मुझे लाइन मारते हैं.
उसी में एक लड़का अमित है जिसे मैं बहुत प्यार करती हूँ और वो भी मुझे बहुत प्यार करता है.
कॉलेज के बाद मैं अक्सर उसके साथ समय बिताती थी, हम अक्सर पार क्या कहीं ने कहीं मिलते रहते थे.